श्री गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकली शोभायात्रा

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर सोमवार को विशाल नगर-कीर्तन निकाला गया। शोभायात्रा ग्राम छोई गुरुद्वारे से शुरू होकर रामनगर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ का जयघोष होता रहा। झांकी और गतका पार्टी के करतब आकर्षण के केंद्र रहे। छोई गुरुद्वारे से शुरू हुई शोभायात्रा ग्राम कंचनपुर, बैलगढ़ से होकर बाईपास नये पुल से गुजरते हुए कोसी रोड, रानीखेत रोड से गुजरती हुई रामनगर गुरुद्वारा पहुंची। शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए रास्ते में जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी। गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे पुष्पवर्षा और जल वर्षा के साथ ही महिलाओं ने सड़क को साफ किया। कलाकारो ने अखाड़े में अपने करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन भी किया। इसमें बच्चों ने भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों के बैंड की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। शोभायात्रा में पंज प्यारे के अलावा अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। नगर की गुरमत प्रचार कमेटी की ओर से आयोजित शोभायात्रा में भजन-कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल कर दिया।