बिना बल्ला थामे ऋद्धिमान साहा का खास 'शतक', धोनी-किरमानी के क्लब में हुए शामिल

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक टेस्ट में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने अपना खास 'शतक' पूरा किया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे व ऐतिहसिक डे-नाइट टेस्ट में  विकेटकीपिंग करने वाले साहा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां शिकार किया। इस दौरान उन्होंने महमूदुल्लाह का कैच लेते हुए अपना खास 'शतक' पूरा किया। उन्होंने 89 कैच और 11 स्टंपिंग के साथ अपनी 'सेंचुरी' पूरी की। इस 'शतक' के साथ साहा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, पूर्व दिग्गज सैयद किरमानी के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।


19.4 ओवर के ओवर में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने महमूदुल्लाह को साहा के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। बता दें कि खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई है। छह विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम 21.4 ओवर में 73 रन ही बना सकी है।